Vijay Varma Got Angry On Papparazzi: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया इन दिनों रील लाइफ से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में दोनों मालदीव में छुट्टियां मना कर लौट आए हैं. पैपराजी ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. जहां पैप्स के अजीबो-गरीब सवाल सुनकर एक्टर का मूड खराब हो गया.
विजय का एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया है जिसमें वो एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए पैप्स को देख लगातार स्माइल कर रहे हैं. वह उनकी फोटोज और वीडियोज बना रहे हैं. लेकिन एक्टर का हंसता हुआ चेहरा गुस्से में तब बदल जाता है, जब पपाराजी उनसे पूछते हैं, 'मालदीव के समंदर के मजे लेके आए हो.'
ये सुनते ही विजय गुस्से में उंगली दिखाते हुए बोलते हैं, 'इस तरह की बात नहीं कर सकते.' इससे पहले पैप्स ने जब तमन्ना भाटिया से विजय वर्मा के बारे में पूछा था तो उनके चेहरे पर भी स्माइल थी और वो बिना जवाब दिए वहां से शांति से निकल गईं.
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया को लेकर लंबे समय से डेटिंग की अफवाहें चल रही थीं. वहीं 'लस्ट स्टोरीज 2' की रिलीज से पहले स्टार्स ने इन अफवाहों को कंफर्म कर दिया था और यह माना था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
ये भी देखें : 'Jawan' trailer at Burf Khalifa: Shah Rukh Khan के डांस से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक देखिए इवेंट की झलक