शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपने चैट शो 'देसी वाइब्स' (Desi Vibes) को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं. हाल ही में शहनाज के चैट शो में पहुंचे विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) के साथ शहनाज ने पोज दिए. इस दौरान पैपराजी ने शहनाज को 'पंजाब की कैटरीना कैफ' कहकर बुलाया. जिसके बाद विक्की ने पैपराजी से कहा कि, 'ये इंडिया की शहनाज गिल है.' इस बात के लिए शहनाज ने विक्की का शुक्रिया अदा किया.
वहीं शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर विक्की के साथ फोटो पोस्ट की है. जिसके कैप्शन में शहनाज ने लिखा, 'बहुत ही कम ऐसा होता है जब आप किसी ऐसे स्टार से मिलते है, जो आपको महसूस कराए कि आप उनमें से एक हैं. बहुत कम ही यह अहसास होता है कि आप इस व्यक्ति को युगों से जानते हैं और यह आपके परिवार जैसा है. बहुत ही कम ऐसा होता है कि जब दूसरी मुलाकात में आपको लगता है कि यह व्यक्ति परिवार जैसा है. 'गोविंदा नाम मेरा' के लिए ऑल द बेस्ट और आपकी फिल्म सुपरहिट हो.'
ये भी देखें: Sam Bahadur teaser: सैम मानेकशॉ की बायोपिक में Vicky Kaushal की झलक, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट