Parambrata Chatterjee: बंगाली और हिंदी सिनेमा में खास पहचान रखने वाले एक्टर परमब्रत चटर्जी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कहा जा रहा है कि परमब्रत 27 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड, सिंगर और मेंटल हेल्थ एक्टिविस्ट पिया चक्रवर्ती से शादी करेंगे.
परमब्रत चटर्जी और पिया चक्रवर्ती की शादी की अफवाहें पिछले कुछ समय से चल रही हैं. अब कहा जा रहा है कि दोनों 27 नवंबर को कोलकाता में शादी करेंगे. इस समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शादी में शामिल होंगे.
हालांकि कपल ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. कहा जा रहा है कि शादी में बांगला फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया है.
बता दें कि पिया संगीतकार अनुपम रॉय की पूर्व पत्नी हैं. इस साल की शुरुआत में ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि परमब्रत चटर्जी और पिया चक्रवर्ती ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है.
हालांकि, एक्टर ने इसे झूठ बताते हुए खारिज कर दिया था. दरअसल, जब 2021 में पिया और अनुपम का तलाक हुआ,जिसके बाद कहा गया कि पिया ने परमब्रत के लिए ये फैसला किया है.
ये भी देखें : BB17: Ankita Lokhande पर भड़कीं विक्की जैन की मां, एक्ट्रेस की सास को लोगों ने बताया 'ललिता पवार'