एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Misra) से शुक्रवार यानी 27 जनवरी को गुपचुप तरीके से शादी कर ली. हाल में ही मसाबा को अपने वेडींग पार्टी में पति सत्यदीप और माता पिता नीना गुप्ता (Neena Gupta) और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के साथ देखा गया. पार्टी में नीना के पति विवेक मेहरा, सत्यदीप की मां नलिनी और उनकी बहन चिन्मय भी शामिल हुईं. जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
परिवार ने मसाबा और सत्यदीप की शादी का जश्न मनाने के लिए मुंबई में एक पार्टी का आयोजन किया था. वायरल वीडियो में मसाबा अपने पिता विवियन के साथ वेन्यू पर पहुंचती नजर आ रही हैं. मसाबा काले रंग की फुल-स्लीव टॉप और नीले रंग की ड्रेप्ड स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं, तो वहीं विवियन डार्क ग्रे सूट में बेहद खुश दिखें. सत्यदीप सफेद शर्ट- पैंट और बेज कलर के ब्लेजर में बेहद हेंडसम दिख रहें थे.
वीडियो में मसाबा अपने परिवार संग पैपराजी को मिठाई और गिफ्ट्स के पैकेट बांटती नजर आईं. बता दें कि शुक्रवार सुबह मसाबा और सत्यदीप ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया था.
दोनों दो साल से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं. वे साल 2020 में नेटफ्लिक्स सीरीज 'मसाबा मसाबा' के सेट पर मिले थे. मसाबा ने इससे पहले फिल्म मेकर मधु मंटेना से शादी की थी लेकिन दोनों 2019 में अलग हो गएं.
ये भी देखिए: Happy Birthday Shruti Haasan: बचपन से संगीत में रुचि रखने वाली श्रुति ने 6 साल की उम्र से शुरू किया सफर