फिल्म 'एनिमल' (Animal) में जोया भूमिका के लिए तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. रणबीर कपूर के साथ फिल्म में उनके कई इंटिमेंट सीन्स हैं. जिसे देखने के बाद फैंस तो हैरान रह गए. वहीं अब एक्ट्रेस ने इस इंटिमेंट सीन्स पर अपने पेरेंट्स का रिएक्शन शेयर किया है.
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में तृप्ति में बताया कि, 'मेरे माता-पिता थोड़ा शॉक्ड हो गए थें.' तृप्ति से उनके पेरेंट्स ने कहा, 'हमने कभी फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं देखा है और तुमने यह किया है. हमारे हिसाब से तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'इस सीन्स को देखने के बाद उन्हें उभरने में थोड़ा समय लगा. लेकिन यह ठीक है अगर हम भी पेरेंट्स होते तो शायद ऐसा ही सोचते जैसा रहे हैं.'
हालांकि तृप्ति ने अपने पेरेंट्स को समझाया और विश्वास दिलाया कि एक एक्ट्रेस होने के नाते उन्हें अपने काम के प्रति ईमानदार होना पड़ता है और अपना 100 प्रतिशत देना पड़ता है. इसके पहले एक इंटरव्यू में तृप्ति ने बताया था कि फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें उनकी हर सीन्स के बारें में बताया था. शूट के दौरान न सिर्फ संदीप ने बल्कि खुद रणबीर ने भी उन्हें बहुत कम्फर्टेबल महसूस करवाया था.
ये भी देखें : Vidyut Jammwal लक्जरी लाइफ छोड़कर पहुंचे नेचर के करीब, ऐसे बिताया जंगल में एकांत वक़्त