बॉलीवुड के दिग्गज और वर्सटाइल एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा कर दी है, जिसका नाम 'द ताज स्टोरी' (The Taj Story) है. इस प्रोजेक्ट पर एक्टर बिजी हो गए हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने फिल्म के निर्देशक के बारे में भी खुलासा किया और बताया कि फिल्म कब फ्लोर पर आएगी.
फिल्म का एलान करते हुए परेश रावल ने लिखा- 'मेरी अपकमिंग फिल्म 'द ताज स्टोरी' की शूटिंग 20 जुलाई 2024 से शुरू होगी. फिल्म के मेकर सीए सुरेश झा हैं. इसकी कहानी को तुषार अमरीश गोयल ने लिखा है और वे ही इसे निर्देशित भी करने वाले हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर विकास राधेशाम हैं.'
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, यह आधुनिक समय में खराब रिश्तों पर आधारित एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. फिल्म में वाणी कपूर, परेश रावल और अपारशक्ति खुराना नजर आने वाले हैं. फिल्म जल्द ही लंदन में फ्लोर पर जाएगी, जिसमें वाणी और अपारशक्ति भाई-बहन की भूमिका निभा रहे हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो इस फिल्म के अलावा परेश रावल, वाणी कपूर की आने वाली बॉलीवुड ड्रामा-कॉमेडी 'बदतमीज गिल' में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी बरेली और लंदन की एक लड़की और उसके परिवार के बारे में है. इसका निर्देशन नवजोत गुलाटी कर रहे हैं, जिन्होंने रनिंग शादी, गिन्नी वेड्स सनी जैसी फिल्में लिखी हैं.
ये भी देखिए: Anupamaa शो छोड़ने पर बोलें Sudhanshu Pandey उर्फ 'वनराज' कहा - ये किरदार निभाते-निभाते थक गया हूं