मुंबई में जारी मतदान के बीच एक्टर परेश रावल अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहंचे.एक्टर ने इंक फिंगर के साथ पैपराजी को पोज दिया. वोट डालने के बाद एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए लोगों से वोट डालने की अपील की. एक्टर ने कहा कि लोग कहते हैं सरकार ये नहीं करती वो नहीं करती लेकिन आज आप वोटिंग नहीं करेंगे तो इसके लिए आप जिम्मेदार हैं सरकार नहीं.
जब परेश से उन लोगों के बारे में पूछा गया जो वोट नहीं करते तो इस पर एक्टर ने कहा कि ऐसे लोगों का या तो टैक्स बढ़ा देना चाहिए या कोई सजा और रिएक्शन का तो प्रावधान होना चाहिए.
इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद 'मिस्टर एंड मिसेज माही' एक्टर राजकुमार राव और फिल्म की हीरोइन जाह्नवी कपूर ने अपनी इंक फिंगर के साथ पैपराजी को पोज दिए.
इसके अलावा फिल्म मेकर कुणाल कोहली ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम के पाली हिल में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें. यह आपका अधिकार है, और बाद में यदि आप मतदान नहीं करते हैं तो आपको शिकायत करने का अधिकार नहीं है. आपको मतदान करना चाहिए और बाकी दिन का आनंद लेना चाहिए.'
ये भी देखिए: Rajkummar Rao-Janhvi Kapoor: बिजी शेड्यूल के बीच राजकुमार और जान्हवी ने डाला वोट, लोगों से की ये अपील