90 और 80 के दशकों में विलन और कॉमेडियन भूमिकाओं में अपनी जान फूंक देने वाले परेश रावल (Paresh Rawal) ने हमेशा से ही दर्शकों को प्रभवित किया है. हाल ही में एक्टर जाने माने आरजे नीलेश मिश्रा के शो 'द स्लो इंटरव्यू' में पहुंचे और उनसे बातें की. इस दौरान परेश ने कहा, 'कि सिनेमा गोल्डन पीरियड से गुजर रहा है और सिनेमा में कई अहम बदलाव हो रहें है. जिसकी वजह है ऑडियंस और प्रोडक्शन.'
परेश ने आगे कहा, 'सिनेमा अपने सुनहरे दौर में है, जिस तरह के राइटर्स, डायरेक्टर्स और एक्टिंग टैलेंट अब हमारे पास है, हम सुनहरे सिनेमा की शुरुआत कर चुके हैं. प्रोड्यूसर्स के माइंडसेट, कलचर, फाइनेंस...सब कुछ में बदलाव आ रहा है और इसकी बड़ी वजह ओटीटी है.'
ऑडियंस के बारें में बात करते हुए परेश ने कहा, 'अब ऑडियंस बहुत आगे बढ़ चुकी है अब ओटीटी हो या सिनेमाघर, दर्शक अच्छे कंटेंट की ही तारीफ करते हैं, और अगर अच्छा नहीं है तो छोड़ देते हैं. अब स्टार्स को भी एक्ट करना पड़ेगा, अलग- अलग किरदार निभाने पड़ेंगे वो अब वही घिसा पिटा काम नहीं कर सकते.
ये भी देखें : Kajol और Karan Johar की हुई स्टारकिड को लेकर नोंक-झोंक, कह दी काजोल को ये बात
ऑडियंस अब कंटेंट चाहती है और मजे की बात है कि जो स्टार्स थे वो स्टार नहीं रहे. दिव्येंदु स्टार हैं, पंकज त्रिपाठी स्टार हैं, विक्रांत मैसी स्टार हैं, जमतारा के एक्टर्स स्टार हैं.