एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में हैं. दोनों को एक बार फिर मुंबई के एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया है.
खास बात ये थी कि दोनों मीडिया से बचते नहीं बल्कि सामने रहकर तस्वीरें लेने पर मुस्कुराते नजर आए. फिर दोनों साथ ही एक ही कार में बैठ कर चल दिए.
बता दें कि परिणीति चोपड़ा के फैंस कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही एक्ट्रेस और राघव चड्ढा की ओर से इनके रिश्ते पर मुहर लगा दी जाएगी. हालांकि दोनों ही शख्स इसके बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इन खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा के पिता ने दोनों के रिलेशनशिप को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. पिता पवन चोपड़ा ने दोनों के रिश्ते को लेकर कहा है कि अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. परिणीति की मां भी इस पर कुछ कहने से बच रहीं हैं.
ये भी देखें: Happy Birthday Ajay Devgan: एक्टर ने डायरेक्ट और निर्माता बनने के सफर में निभाए कई जबरदस्त किरदार