Parineeti Chopra and Raghav Chadha Wedding Updates: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी की खबरों ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. कहा जा रहा है दोनों इसी महीने के अंत में शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों की शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी.
जो डिटेल सामने आई है उसके मुताबिक परिणीति और राघव दोनों उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. जिसके लिए वहां का लीला पैसेल होटल चुना गया है. शादी की रस्में 23 और 24 सितंबर को लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास में होंगी.
रिपोर्ट की मानें तो 23 सितंबर हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में एक साथ ही की जाएंगी. जबकि 24 सितंबर को शादी होगी. वहीं मेहमानों की बात करें तो 200 मेहमानों के ठहरने का इंतजाम किया जा रहा है जिनमे से 50 वीवीआईपी गेस्ट बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि लीला पैलेस और उदयविलास के अलावा आस-पास के तीन और होटल बुक किए गए हैं.
इस साल की शुरुआत में ही दोनों के डेटिंग की खबरें आई थीं. मई में दोनों ने सगाई की और अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया. ये सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी.
ये भी देखें : Jawan Surprise! Shah Rukh Khan ने फिल्म से पहले रिलीज किए सारे गाने, कहा-'अभी और भी बाकी है...'