बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने शनिवार को महाकाल के दर्शन किए. दोनों के दर्शन करने की वीडियो ऑनलाइन सामने आई हैं.
वीडियो में परिणीति और राघव को विधि विधान से महाकाल की पूजा करते हुए देखा जा सकता है. पूजा संपन्न होने के बाद दोनों ने महाकाल का आशीर्वाद लिया. मंदिर के नियमों के मुताबिक, राघव ने धोती और शॉल पहना था वहीं परिणीति साड़ी में नजर आईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अगले महीने 25 सितंबर को शादी राजस्थान से डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं. यह कपल ने इसी साल 13 मई को दिल्ली के कपूरथला में सगाई की थी.
ये भी देखें : Kriti Sanon पहुंची मु्ंबई के सिद्धिविनायक मंदिर, नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद गणपती बप्पा का लिया आशीर्वाद