एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि उनकी शादी की तारीख की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उनकी वेडिंग कार्ड की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हाल के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राघव से परिणीति संग शादी पर जब सवाल किए गए तो वो शर्माते हुए मुस्कुराएं.
सोशल मीडिया पर वायरल वेडिंग कार्ड की तस्वीरों के मुताबिक उनकी शादी 24 सितंबर को होगी. बारात दोपहर 2 बजे उदयपुर के ताज लेक पैलेस से निकलेगी. शादी लीला पैलेस में होगी और उसके बाद 90 के दशक की बॉलीवुड थीम पर पार्टी भी होगी. वेडिंग कार्ड के अनुसार 23 सितंबर को मेहमानों के लिए वेलकम लंच का भी आयोजन किया गया है. वहीं बात रिसेप्शन की करें तो 30 सितंबर को चंडीगढ़ में रिसेप्शन किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने शादी की तारिख पर सवाल किए तो राघव पहले काफी शर्माने लगें, फिर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- 'शादी के बारे में आपको जल्द ही बताऊंगा'
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में राघव ने परिणीति से अपनी पहली मुलाकात को लेकर कई खुलासे किए थे. उन्होंने कहा था कि, 'यह मुलाकात का बहुत जादुई और नेचुरल तरीका था. यह कुछ ऐसा है जिसके लिए मैं हर दिन भगवान को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे अपने जीवन में परिणीति दी.'
आपको बता दें कि राघव और परिणीति ने 13 मई को नई दिल्ली में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी. सगाई से कुछ महीने पहले तक कपल ने अपने रिश्ते को सिक्रेट रखा था.
ये भी देखिए: Arti Singh ने अपने दर्द को किया बयां, पैनिक अटैक को लेकर एक्ट्रेस ने ये कह डाला