Parineeti Chopra and AAP leader Raghav Chadha make first public appearance: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और 'AAP' नेता राघव चड्ढा मिस्टर एंड मिसेज बनने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए. वेन्यू से निकलते हुए कपल ने पैपराजी को पोज दिए. दोनों हाथों में हाथ डाले मुस्कुराते नजर आए. जेटी से निकलते हुए दोनों को पैपराजी ने मुबारकबाद दी.
इससे पहले कपल ने अपनी शाही शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसके बाद से फैंस लेकर सेलेब्स तक कपल को बधाइयां दे रहे हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी राजस्थान के उदयपुर में काफी लाव-लश्कर के साथ 24 सितंबर को पूरी हो गई है. शादी के एक दिन बाद कपल ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कपल ने लिखा था- 'ब्रेकफास्ट टेबल पर पहली बात बात करते हुए हमारा दिल को इस बारे में पता था. ...इस दिन का मुझे लंबे समय से इंतजार था. हम दोनों Mr and Mrs बनकर बहुत खुश हैं. एक दूसरे के बिना हम नहीं जी सकते. हमारे नए सफर की शुरुआत हो गई.'
ये भी देखें : Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: वरुण धवन, कियारा आडवाणी समेत सेलेब्स ने दी कपल को शुभकामनाएं