परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की सगाई के बाद दोनों की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. दोनों की तस्वीरें को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अब परिणीति ने अपने इंस्टा स्टोरी पर प्रियंका चोपड़ा और अपने सगाई के तस्वीर को कम्पेयर करते हुए एक कोलाज शेयर किया है.
पहली तस्वीर में परिणीति ने प्रियंका की हल्दी की रस्म के साथ अपनी सगाई की फोटो का कोलाज शेयर किया है. इस कोलाज में जहां 2018 में प्रियंका की हल्दी सेरेमनी के दौरान परिणीति निक जोनास को हल्दी लगाती दिखीं, वहीं 2023 में परिणीति की सगाई के दौरान प्रियंका राघव चड्ढा के माथे पर तिलक लगाती नजर आ रही हैं.
परिणीति ने एक और कोलाज भी शेयर किया है जिसमें परिणीति, प्रियंका को गले लगाती नजर आ रही हैं. वहीं इस कोलाज की दूसरी फोटो में प्रियंका परिणीति को गले लगा रही हैं. उस स्लाइड के साथ परिणीति ने लिखा '5 साल अलग'.
बता दें, 13 मई को दोनों ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी और इस दौरान राघव चड्ढा की तरफ से जहां आदित्य ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, कपिल सिब्बल और भगवंत मान मौजूद थे.वहीं परिणीति की बहन और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी इस फंक्शन में शिरकत की थी.
ये भी देखें : Paras Kalnawat के बयान पर उनके को-एक्टर्स ने दिया रिएक्शन, Aashish Mehrotra और Nidhi Shah ने जताई असहमति