परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को नेटफ्लिक्स फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' (Amar Singh Chamkila) के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं. हाल ही में पॉडकास्ट फिगरिंग आउट विद राज शमानी के हालिया एपिसोड में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह अपने शुरूआती करियर में इतना कम पैसा कमाती थीं की वह अपने लिए फिटनेस ट्रेनर भी अफोर्ड नहीं कर पाती थी.
परिणीति ने कहा कि वह किसी रिच बैकग्राउंड से नहीं आती हैं और उन्हें याद है कि उन्हें वजन कम करने के लिए एक पर्सनल फिटनेस ट्रेनर और एक न्यूट्रिशनिस्ट को हायर करने की सलाह दी गई थी, जिसका खर्च लगभग 4 लाख प्रति माह था.
परिणीति ने कहा, 'मैं वास्तव में नहीं जानती कि मुंबई में लोग कैसे काम करते हैं. मेरे पास ये ऊंची उड़ान वाले दोस्त नहीं हैं. मेरे पास कोई ट्रेनर, स्टाइलिस्ट नहीं है. जो लोग पहले से ही यहां से थे वह पहले से ही इस दुनिया को जानते थे. लेकिन उन्होंने मुझे बहुत जज किया. परिणीति ने अपने को-एक्टर द्वारा उड़ाए गए मजाक का भी जिक्र किया.
एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने एक को-एक्टर के पास गई जिनका इंडस्ट्री में बड़ा नाम है और वह मुंबई के पले बढ़े हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके जाने-माने को-एक्टर ने उन्हें फिटनेस ट्रेनर और न्यूट्रिशनिस्ट को हायर करने की जब सलाह दी तब परी ने कहा, सुनो मैं इन खर्चों को अफोर्ड नहीं कर सकती.' जिसके जवाब में उनके को-एक्टर ने कहा, 'अगर तुम इन खर्चों को अफोर्ड नहीं कर सकती तो इस प्रोफेशन में ही क्यों आई.'
परिणीति ने कहा कि उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' के लिए सिर्फ पांच लाख रुपये मिले थे. सिर्फ इतना ही नहीं परिणीति ने कहा कि उन्हें तब बहुत अपमानित महसूस होता था जब लोग उन्हें वो कपड़े पहनने की सलाह देते थें जिन्हें वह अफोर्ड नहीं कर पाती थी. परिणीति ने यह भी बताया कि कैसे बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास में ट्रेवल करने के लिए उन्हें अपनी पांचवी फिल्म पूरी करनी पड़ी थी.
ये भी देखें : Aamir Khan ने बताई नमस्ते की ताकत, कहा - एक मुस्लिम होने के नाते मुझे इसकी आदत नहीं थी