Parineeti Chopra’s grand welcome at Chadha house: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. हाल ही में राघव और परिणीति के गृह प्रवेश और शादी के बाद की सभी रस्मों का वीडियो सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि नई बहु के स्वागत में फूलों और लाइट से चड्ढा हाउस को सजाया गया है.
वीडियो में परिणीति आल्ते वाली थाली में पैर रखकर घर की लक्ष्मी की तरह घर में आईं. इसके बाद एक रस्म में तो परिणीति और राघव की मस्ती भी देखने को मिली. कपल के घरवालों ने उनके बीच एक अंगूठी ढूंढने वाला मैच करवाया और जैसा कि इस वीडियो से पता चल रहा है कि इसमें दूल्हे राजा यानी कि राघव चड्ढा की जीत हुई.
वीडियो के आखिर में परिणीति अपने ससुराल की तारीफ करती दिख रही हैं. वो कहती हैं कि चड्ढा परिवार इस दुनिया का सबसे अच्छा परिवार है.
कपल के शादी में फोटोग्राफी और कैनडिड मोमेंट कैप्चर करने की जिम्मेदारी शायद FourFoldPictures को दी गई थी. इस कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर राघव और परिणीति के गृह प्रवेश और शादी के बाद की सभी रस्मों का वीडियो शेयर किया. इसकी एक झलक परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है.
ये भी देखें : Aarya 3 Release Date: खत्म हुआ Sushmita Sen के फैंस का इंतजार, इस दिन लौट रही है 'शेरनी'