परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपने नाम से चल रहे कुछ फैन क्लब को लेकर नाराजगी जताई है. दरअसल परिणीति ने अपने नाम से लिखे जा रहे फेक कोट्स को लेकर गुस्सा जताया है.
उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं देख रही हूं कि फैन क्लब मेरे नाम का इस्तेमाल करते हुए अपने कलाकारों के फेवर में कोट्स लिख रहे हैं. यह पूरी तरह से नकली और गलत है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने किसी के लिए न तो इंटरव्यू दिया है और न ही कोई कोट्स....मैं नजर रख रही हूं और मैं इसके खिलाफ रिपोर्ट करूंगी.' एक्ट्रेस का कहना है कि पहले अपने तथ्य जांच लें! थोड़ी सी गूगलिंग से कभी किसी को ठेस नहीं पहुंचती.
परिणीति इन दिनों राघव चड्ढा के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रही हैं. शादी के बाद वह मालदीव गई थीं और उसके बाद एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ससुराल से राघव के साथ दिवाली की तस्वीरें शेयर की थीं.
ये भी देखें : Randeep Hooda ने शेयर किया शादी का कार्ड, तारीख के अलावा जानिए वेन्यू और बाकी डिटेल्स