एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'चमकीला' (Chamkila) में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी. फिल्म में अपने किरदार के लिए एक्ट्रेस जमकर मेहनत कर रही हैं. 'चमकीला' के लिए परिणीति ने अपने 15 किलो वजन बढ़ाया है. अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद एक्ट्रेस फिर से अपनी पहले जैसी फिगर के लिए जिम में पसीना बहा रही हैं, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो शेयर कर परिणीति ने कैप्शन में लिखा- 'मैंने पिछले साल 6 महीने रहमान सर के स्टूडियो में गाने में बिताए और 'चमकीला' के लिए 15 किलो वजन बढ़ाने के लिए जितना संभव हो उतना जंक खाने के लिए घर वापस गए. म्यूजिक और खाना. वह मेरी रूटीन था. अब जब फिल्म बन चुकी है तो कहानी उलट है. मुझे स्टूडियो की याद आती है और मैं फिर से अपने जैसा दिखने की कोशिश में जिम में काम करती हूं, लेकिन आपके लिए कुछ भी इम्तियाज सर. यह रोल अभी कई इंच और लूज करना है.'
बात एक्ट्रेस की फिल्म 'चमकीला' कि करें तो इसमें सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी. जहां दिलजीत अमर सिंह 'चमकीला' का किरदार निभाएंगे तो वहीं परिणीति उनकी पत्नी अमरजोत का रोल अदा करती दिखाई देंगी. ये जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगाी. हालांकि अब तक फिल्म का कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आया है.
परिणीति को आखिरी बार टीनू सुरेश देसाई की सर्वाइवल ड्रामा 'मिशन रानीगंज' में अक्षय कुमार के साथ देखा गया था. उन्होंने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा से शादी की है. दोनों ने सितंबर में उदयपुर में एक भव्य समारोह में शादी की.
ये भी देखिए: 'Sam Bahadur': Vicky Kaushal ने अमूल का किया धन्यवाद, डेयरी फार्म ने ऐसे किया एक्टर की फिल्म को प्रमोट