हाल ही में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने एक पोस्ट शेयर कर के बताया है कि एक्टिंग के बाद अब वह किस फिल्ड में अपनी किस्मत आजमाने वाली है.
हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रिकॉर्डिंग करती और अपनी फिल्म का गाना 'माना कि हम यार नहीं' गुनगुनाती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ये घोषणा की है कि वह सिगिंग की दुनिया में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं.
बता दें कि इससे पहले भी परिणीति चोपड़ा कई फिल्मों के गाने में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं, जिसे फैंस ने खूब पंसद भी किया है.
ऐसे में फैंस के इसी प्यार को देखते हुए एक्ट्रेस ने सिगिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला लिया है. वह टीएम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और टीएम टैलेंट मैनेजमेंट के साथ काम करने जा रही हैं, जो देश के मशहूर सिंगर को रिप्रेजेंट करता है.
इस कंपनी के साथ सुनिधि चौहान, बादशाह, अरिजीत सिंह, अमित त्रिवेदी सहित 25 से बड़े कलाकारों के नाम जुड़े हुए हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ने बीते साल 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के होटल लीला पैलेस में सात फेरे लिए. कपल ने पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी की.
ये भी देखिए: Fighter Review: Hrithik Roshan और Deepika Padukone की फिल्म देशभक्ति में अव्वल , लेकिन ...