बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जल्द ही सिंगिंग फील्ड में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया था. साथ ही वह अपने नए सफर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
परिणीति चोपड़ा इस फील्ड में अपना बेस्ट देने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही हैं. एक्ट्रेस ने रिहर्सल की कुछ झलक अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. जिसमें वह अपनी स्टेज परफॉर्मेंस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, 'मेरी आत्मा से मंच तक, बहुत जल्द..' वहीं एक और वीडियो शेयर करते हुए परिणीति ने एक लंबा नोट लिखा है.
उन्होंने लिखा, 'म्यूजिक, मेरे लिए, हमेशा मेरी खुशी का स्थान रहा है.. मैंने दुनिया भर के अनगिनत संगीतकारों को मंच पर प्रदर्शन करते देखा है और अब आखिरकार उस दुनिया का हिस्सा बनने का समय आ गया है.' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू करने के बारे में बहुत लकी, ग्रेटफुल और तनावग्रस्त महसूस कर रही हूं. लेकिन मैं ईमानदारी से बता नहीं सकती कि मैं इस म्यूजिक जर्नी को शुरू करने के लिए कितना एक्साइटेड हूं. एक यात्रा जो मुझे एक साथ दो करियर बनाने का अवसर देती है!.'
वर्क फ्रन्ट की बात करें तो, हाल ही में परिणीति अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'रानीगंज' में नजर आई थी. अब एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म 'चमकीला' में नजर आएंगी.
ये भी देखें - Nick Jonas ब्रदर्स म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंची एक्ट्रेस Taapsee Pannu, कहा - जीजा जी स्टेज पर हैं