शादी के बाद से बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसे में परिणीति चोपड़ा का एक बार फिर स्टनिंग अंदाज देखने को मिला.
हाल ही में चड्ढा परिवार की बहू और राघव चड्ढा की पत्नी परिणीति चोपड़ा रैंप पर जलवा बिखेरती नजर आईं. एक्ट्रेस परिणीति ने लैक्मे फैशन वीक में ट्रेडिशनल लुक में रैंप वॉक किया. गोल्डन कलर की साड़ी में परिणीति मांग में सिंदूर लगाए और अपना चूड़ा फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आईं.
चड्ढा परिवार की बहू ने हाथ जोड़कर सभी को ग्रीट भी किया. यह पहला मौका था जब परिणीति शादी के बाद किसी फैशन शो के लिए रैंप वॉक कर रही थीं.
एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ गले में चमचमाता हार, मांग में सिंदूर, हाथों में गुलाबी चूड़ा पहना था. इस दौरान परिणीति अपनी इंगेजमेंट रिंग को जमकर फ्लॉन्ट करती दिखीं.
ये भी देखें: Sugandha Mishra ने फैंस को दिया सरप्राइज , मैटरनिटी फोटोशूट में बेबी फ्लॉन्ट करते आईं नजर