बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और सिंगर हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) एक साथ फिल्म तिरंगा में नजर आने वाले हैं. परिणीति ने हाल ही में संधू के साथ दो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. हार्डी संधू ने भी इस तस्वीर को शेयर कर परिणीति जैसा कैप्शन दिया है.
परिणीति (Parineeti) ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें से एक में एक्ट्रेस का रफ एंड टफ लुक देखने को मिल रहा है और दूसरे पोस्टर में हार्डी संधु हैं, जिनके माथे से खून निकलता हुआ नजर आ रहा है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा, 'जल्द आ रहे हैं.'
साथ ही हैशटैग में 'तिरंगा' और ‘स्वतंत्रता दिवस’ भी लिखा है। दोनों के बैकग्राउंड में तिरंगा नजर आ रहा है.
'इश्कजादे' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फिल्म 'ऊंचाई' में अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म 'कैप्सूल गिल' में वह अक्षय कुमार के साथ 'केसरी' के बाद एक बार स्क्रीन शेयर करेंगी.