Parineeti Chopra- Raghav Chaddha Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी के फंक्शन दिल्ली में शुरू हो गए हैं. हाल ही में दोनों गुरुद्वारे में अरदास और कीर्तन में शामिल हुए. जहां से दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फैन पेज पर शेयर शेयर की गई इस तस्वीर में परिणीति और राघव गुरुद्वारे में बेठे नजर आ रहे हैं. दोनों ही पेस्टल पिंक कलर के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी उदयपुर में होने वाली है. शादी के फंक्शन 23 सितंबर से शुरू होंगे. 23 को परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होने वाली है. उसके बाद शादी 24 सितंबर दोपहर में होने होगी. उसके बाद शाम को रिसेप्शन रखा गया है. जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो उदयपुर के बाद दूसरा रिसेप्शन चंडीगढ़ में होने वाला है. चंडीगढ़ में ताज होटल में ग्रैंड रिसेप्शन होगा. कहा तो ये भी जा रहा है कि परिणीति अपने बॉलीवुड के दोस्तों के लिए भी एक रिसेप्शन रख सकती हैं.
ये भी देखें : Salman Khan बहन Arpita Khan Sharma के घर गणपति आरती में हुए शामिल, भांजी को गोद में उठाए की आरती