बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) राजस्थान में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक परिणीति शनिवार सुबह 9.30 बजे उदयपुर अपने परिवार वालों के साथ पहुंचीं थी. जहां उनके कुछ दोस्त और रिश्तेदार पहले से वहां मौजूद हैं.
परिणीति ने अपनी फैमिली के साथ उदयविलास में लंच किया उसके बाद वह होटल लीला पैलेस के लिए रवाना हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव भी परिणीति के साथ उदयपुर आने वाले थे, लेकिन राघव का आने का प्लान चेंज हो गया. जिसके चलते यहां सिर्फ परिणीति ही आईं. बता दें, एक्ट्रेस उदयपुर में अलग-अलग लोकेशंस देखेंगी, इसके बाद वह जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगी.
परिणीति ने पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना से भी मुलाकात की और उदयपुर के पर्यटन स्थलों व होटलों की जानकारी ली. आम तौर पर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स जयपुर को चुनते हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी लीला पैलेस से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
ये भी देखें : Karisma Kapoor अपने एक्स हसबैंड Sanjay Kapoor के साथ रेस्टोरेंट के बाहर हुईं स्पॉट