Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: अपनी भव्य शादी के एक दिन बाद, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और 'AAP' नेता राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर अपने खास दिन की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. जैसे ही उन्होंने अपनी शादी की पहली तस्वीरें शेयर कीं, मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और ईशा देओल सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने कपल को हैप्पी मैरिड लाइफ की शुभकामनाएं दीं.
मनीष मल्होत्रा ने लिखा- 'मेरी प्यारी @parineetichopra और @raghavchadha88 को बहुत-बहुत बधाई, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद. परिणीति, मेरे एटेलियर और घर में आपके सभी परिधानों की हमारी चर्चाओं से लेकर हमारी हंसी और टोन, कला कार्यों के लिए आपका प्यार, पन्ना ज्वैलरी की स्केचिंग और आपके लिए डिजाइनिंग तक... जीवन के लिए सभी प्यारी यादें .. आप खुशियां लेकर आती हैं और आपके लिए केवल और केवल प्यार है.'
कियारा ने लिखा, 'क्लब में आपका स्वागत है. आप दोनों को जीवन भर खुशियां और प्यार मिले.' वरुण ने लिखा, 'खूबसूरत जोड़ी को खूब सुख, शांति और प्यार की शुभकामनाएं.'
इससे पहले अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कपल ने लिखा था- 'ब्रेकफास्ट टेबल पर पहली बात बात करते हुए हमारा दिल को इस बारे में पता था. ...इस दिन का मुझे लंबे समय से इंतजार था. हम दोनों Mr and Mrs बनकर बहुत खुश हैं. एक दूसरे के बिना हम नहीं जी सकते. हमारे नए सफर की शुरुआत हो गई.'
ये भी देखें : Parineeti-Raghav Wedding: इंतजार खत्म! शादी के बाद परिणीति ने शेयर कीं तस्वीरें, बधाइयों का लगा तांता