एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी से पहले 20 सितंबर को दिल्ली में आप नेता के घर पर एक सूफी नाइट का आयोजन किया गया. इस दौरान कई संगीतकारों ने बारातियों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम में एक लाइव बैंड ने लोकप्रिय बॉलीवुड गाने 'तुम्हें दिलगी भूल जानी पड़ेगी' और 'जट यमला पगला दीवाना' भी बजाए.
नई दिल्ली के कपूरथला हाउस के बाहर मेहमानों के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और क्रिकेटर हरभजन सिंह को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते देखा गया. म्यूजिकल नाइट में प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, डिजाइनर पवन सचदेवा और फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुनील सेठी भी शामिल हुए.
कपल की शादी से पहले अरदास और कीर्तन जैसे प्रोग्राम की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो गई थीं. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने शादी से पहले की शुरुआत अरदास के साथ की है. समारोह में कपल हल्के गुलाबी रंग के कपड़ो में देखा गया.
आपको बता दें कि अरदास एक सिख अनुष्ठान है और गुरुद्वारे में पूजा सेवा का एक हिस्सा है. यह एक सिख प्रार्थना है जो किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले या उसके बाद की जाती है.
ये भी देखिए: Anil Kapoor के नाम, फोटो और आवाज का बिना अनुमति नहीं कर सकते हैं उपयोग, दिल्ली HC ने दुरुपयोग पर लगाई रोक