एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को लेकर सोशल मीडिया पर खबरे आ रही थी कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है. हाल ही एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'चमकीला' के ट्रेलर लॉन्च पर परिणीति चोपड़ा ने काफ्तान ड्रेस पहने नजर आईं.
अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर लगाम लगाते हुए एक पोस्ट शेयर कर ड्रेस से प्रेग्नेंसी का अंदाजा लगाने वालों पर तंज कसा है और प्रेग्नेंट होने की खबरों को खारिज कर दिया है.
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर परिणीति ने एक टेक्स्ट लिखा जिसमें कहा,'काफ्तान ड्रेस=प्रेग्नेंसी, ओवरसाइज़्ड शर्ट=प्रेग्नेंसी, आरामदायक भारतीय कुर्ता=प्रेग्नेंसी'और साथ में हंसते हुए इमोजी भी बनाई. जिससे ये साफ होता है कि पॉलीटिशयन राघव चड्ढा की पत्नी परिणीति उन लोगों पर तंज कस रही है, जो कपड़ों से प्रेग्नेंसी को कनेक्ट कर देते हैं.
एक्ट्रेस की पोस्ट से ये निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि वह प्रेग्नेंसी की चल रही अफवाहों पर हंस रही है और रिपोर्टों को खारिज कर रही है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि इस ड्रेस पर जैकेट पहन कर कहीं न कहीं अभी परिणीति अपनी प्रेग्नेंसी को छुपाने की कोशिश कर रही हैं.
ये भी देखें: Aditi Rao Hydari और Siddharth ने की सगाई; एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, 'उसने हां कह दी.... '