प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलब्रेट किया था. अब उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)ने प्रियंका के बर्थडे पार्टी की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
फोटो में प्रियंका, परिणीति का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं. तस्वीर में परिणीति व्हाट कलर की ड्रेस पहनी दिख रही हैं और प्रियंका येलो कलर की बिकनी, टॉप, मैचिंग स्कर्ट और एक हेडस्कार्फ़ में हैं.
दूसरी फोटो में प्रिंयका निक और परिणीति संग सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. वहीं तीसरी फोटो में तीनों दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल में एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. एक फोटो में बीच पर खूब मस्ती करती दिखी. एक फोटो में सभी बीच पर पोज देते नजर आ रहे हैं.
परिणीति ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'बर्थडे फोटो डम्प2. हमने लगातार 48 घंटे सेलिब्रेट किया है. जेट लैग, टैकोस, हग्स, हंसी और समुद्र का बवंडर. इस सबसे उबरने में एक हफ्ता लगेगा और भूलने में पूरी जिंदगी. हैप्पी बर्थडे टू वर्ल्डस देसी गर्ल लेकिन मेरी मिमी दीदी, आई लव यू'
बता दे प्रियंका ने 18 जुलाई को अपना 40वां बर्थडे पति निक जोनस और दोस्तो संग मनाया था. एक्ट्रेस ने बर्थडे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
ये भी देखें : Deepesh Bhan का हुआ निधन, 'भाबी जी घर पर हैं!' में मलखान का निभाते थे किरदार