Parineeti Chopra On Dating Rumours: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ वक्त पहले दोनों को साथ स्पॉट किया गया था जिसके बाद से दोनों लेकर चर्चा है कि वो जल्द ही शादी करने वाले हैं. इस बीच अब परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा को लेकर बिना नाम लिए डेटिंग रूमर्ड पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि किस तरह से लोग उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
एक्ट्रेस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डिस्कस करना और अपमान करना, इन दोनों के बीच बहुत पतली लाइन है. उन्होंने कहा कि 'अगर ऐसा होता है तो वो क्लियर करेंगी कि क्या कोई गलत धारणा है! अगर सफाई देना जरूरी नहीं होगा तो वो सफाई नहीं देंगी.'
इससे पहले जब राघव चड्ढा से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मुझसे राजनीति के बारे में सवाल करें परिणीति के बारे में नहीं. वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी लीडर संजीव अरोड़ा ने ट्विटर पर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को उनके रिश्ते के लिए बधाई दी थी। पंजाबी सिंगर हार्डी संधू ने भी परिणीति को राघव को शुभकामनाएं दी थीं.
ये भी देखें : Parineeti Chopra और राघव चड्ढा की सगाई की तैयारियां शुरू! इस दिन होगी रिंग सेरेमनी?