Parineeti Chopra spotted with 'AAP' leader Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा के साथ स्पॉट हुईं. दोनों को एक साथ मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया. मंगलवार रात को परिणीति और राघव व्हाइट शर्ट पहने कूल अंदाज में नजर आए. जहां दोनों ने पैपराजी को पोज दिए.
आपको बता दें, मौजूदा साल के जनवरी महीने में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को 'भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स' के सम्मान से एक साथ नवाजा गया था. भारत में पहली बार किसी को यह सम्मान मिला था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा जल्द ही इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी चमकीली में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं.