परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जल्द 'अमर सिंह चमकीला' (Amar Singh Chamkila) में नजर आएंगे. जो पंजाब के दिवगंत सिंगर अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) की बयोपिक है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसे देखने के बाद दर्शकों ने पॉजिटिव रिएक्शन दिया है.
अब परिणीति ने अपने इंस्टा हैंडल पर बिहाइंड द सीन से एक तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म के डायरेक्टर इम्तिआज अली और दिलजीत के लिए एक नोट शेयर किया. एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं चमकीला के लिए बहुत आभारी हूं इम्तिआज अली सर,आपका निर्देशन हट के था आपने सच में सब कुछ बहुत से संभाला, आपके नजरिए और जुनून ने एक नया स्टैंडर्ड स्थापित किया.'
परिणीति आगे लिखती हैं, ' दिलजीत दोसांझ, आप एक आइडल को-एक्टर थे, जिसने सेट पर हर पल को मजेदार और एफर्टलेस बना दिया. एआर रहमान सर, आपके द्वारा संगीत निर्देशन किया जाना सपनों की बात है, और पूरी टीम जिसने ये फिल्म बनाई उनके लिए तहे दिल से शुक्रिया.'
परिणीति ने अंत में लिखा, 'दो चीजें जिनके बारे में मैं सबसे ज्यादा भावुक हूं इस फिल्म की शूटिंग किसी भी अन्य फिल्म के अनुभव में सबसे ऊपर है क्योंकि मुझे गाने और अभिनय करने का मौका मिला...इसलिए धन्यवाद. 'अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Sara Ali Khan ने जुहू के शनि मंदिर के बाहर जरूरतमंदों को बांटा खाना, पैपराजी से नाराज भी हुई एक्ट्रेस