Parineeti-Raghav: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) हाल ही में अपने मंगेतर व आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ अमृतसर स्थित गोल्डन टेम्पल (हरिमन्दिर साहिब गुरुद्वारा) पहुंची. जहां कपल ने साथ में गुरुद्वारा में माथा टेका.
कपल ने हाई सिक्योरिटी गार्ड के साथ गुरुद्वारा पहुंचे थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने आइवरी कलर का सलवार-सूट पहना था और मिनिमल इयररिंग्स से अपने लुक को पूरा किया था. परिणीति और राघव की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल ने इसी साल 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच सगाई की थी.
परिणीति और राघव राजस्थान में रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं. उन्होंने उदयपुर के उदयविलास में अपना वेडिंग वेन्यू चुना है. उम्मीद की जा रही है कि वे इसी साल नवंबर के पहले हफ्ते में शादी रचा सकते हैं. खैर, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी देखें: Rasha And Aman: अजय देवगन के भांजे अमन और रवीना टंडन की बेटी राशा की साथ आने वाली है पहली फिल्म