Parineeti-Raghav Pre Wedding Function: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चढ्डा दोनों 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. राजस्थान के उदयपुर में दोनों लग्जरी होटल लीला पैलेस से शादी करने वाले हैं. वहीं दिल्ली स्थित राघव के घर में शादी की तैयारियां शुरु हो गई हैं.
दिल्ली में शादी से पहले के फंक्शन की तैयारियों के वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं. राघव के घर के अंदर सामान ले जाते हुए देखा जा सकता है. परिणीति और राघव की सगाई भी इसी वेन्यू पर हुई थी.
परिणीति, राघव और उनके रिश्तेदार इस समय दिल्ली में हैं और अरदास और कीर्तन जैसे विवाह-पूर्व समारोहों में शामिल हो रहे हैं.
जश्न के अलावा, चड्ढा और चोपड़ा परिवार शादी के लिए उदयपुर जाने से पहले उत्सव के हिस्से के रूप में एक क्रिकेट मैच की भी योजना बना रहे हैं. परिणीति और राघव क्रिकेट के प्रति एक समान जुनून साझा करते हैं. दोनों को आईपीएल मैच के दौरान भी एक साथ स्टेडियम में देखा गया था.
ये भी देखें: Ganesh Chaturthi 2023: सितारों के घर आए बप्पा, Bharti Singh समेत इन सेलेब्स के घर मची धूम