बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने 24 सितंबर को शाही अंदाज में उदयपुर(Udaipur) के लील पैलेस में शादी रचाई थी, जहां शादी के बाद कॉकटेल पार्टी देकर दोनों दिल्ली आ गए थे. तब दिल्ली में भी रिसेप्शन देने की खबरे आई थी. अब परिणीति ने राघव के साथ उस पार्टी की तस्वीरे शेयर की है.
न्यू मैरिड कपल हाथों में हाथ डाले एक साथ काफी अच्छा लग रहा है. परिणीति ने रोजेट ब्लश क्रिस्टल सीक्वेंस साड़ी (Rosette Blush Crystal Sequin Saree ) कैरी की थी, वहीं राघव ने व्हाइट शर्ट पर ब्लैक कोट-पैंट के साथ बो टाई कैरी कर रखी थी. दोनों के साथ की इन तस्वीरों पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं.
कपल की उन ड्रेस को फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. परिणीति चोपड़ा को लोग लाल साड़ी में देखना चाहते थे क्योंकि वह सुहागन की निशानी होती है लेकिन डिजाइनर ने एक्ट्रेस के चूड़े के मैचिंग से ही उनकी कॉकटेल पार्टी के लिए आउटफिट तैयार किया.
परिणीति चोपड़ा आज भी शादी इतने समय बाद भी मांग में लाल सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने दिखाई देती हैं. इस तस्वीर में वह ऐसे ही दिख रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने गर्ल्स गैंग के साथ मालदीव में मौज-मस्ती करती दिखी थीं.
ये भी देखें: Priyanka Chopra: मां बनने के बाद एक्ट्रेस हुई एक्ट्रेस अधिक नाजुक, हर रोज इन चैलेंज का करती हैं सामना