Raghneeti Wedding: 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले कपल परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) इन दिनों लाइमलाइट में बने हुए हैं. उदयपुर के लीला पैलेस से शादी हो रही है. अब दूल्हे के अंकल पवन सचदेवा (Pawan Sachdeva) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसपर से होकर परिवार और मेहमान वेंडिंग लोकेशन पर पहुंचेगा.
पवन ने इंस्टाग्राम कहानियों पर शादी के उत्सव की एक झलक शेयर की है. वीडियो में जो चीज लोगों का ध्यान खींच रही है, वो है बोट. जो मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने वाली थी.
बोट का आंतरिक भाग हल्के गुलाबी रंग के साथ सुंदर है. वीडियो में झील के किनारे से आयोजन स्थल की हल्की सी झलक भी दिखाई गई.
परिणीति और राघव की सगाई 13 मई को दिल्ली में एक भव्य समारोह में हुई.