Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर में शादी करने वाले हैं. शादी के लिए मेहमानों का पहुंचने का सिलसिला शुरु हो चुका है. अब बड़े-बड़े राजनेता भी उदयपुर पहुंच गए है.
अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) , पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Maan) के साथ उदयपुर पहुंच गए हैं. दोनों नेताओं का स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया. उदयपुर में मेहमानों का आना-जाना लगातार जारी है.
कुछ समय पहले शादी में शामिल होने के लिए राघव के फैमिली मेंबर्स, डीजे सुमित और आप सांसद संजीव अरोड़ा को उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
वहीं आपको बता दें कि परिणीति और राघव की शादी में नो कैमरा पॉलिसी लागू है. यानी उनके वेन्यू आने वाले मेहमानों के फोन में रेड टेप मोबाइल के कैमरे पर लगाया जा रहा है, जिससे कोई भी मेहनाम कैमरे से वीडियो या फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वेन्यू से शेयर नहीं कर सकता है.
ये भी देखें: Parineeti-Raghav Wedding:कपल की शादी में शामिल होंगी Sania Mirza, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर