Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति और राघव की एक झलक पाने के लिए सभी फैंस बेकरार हैं. वहीं एक वीडियो सामने आया जिसमें छुपते-छुपाते राघव चड्ढा दूल्हा बनकर बोट पर सवार हो गए है. इस बीच परिणीति के भाई का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मेहमान को रिसीव करने के सारे इंतजामों की देख-रेख करते नजर आ रहे हैं.
बारात में शामिल होने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भी बाराती बनकर बोट में सवार हो गए है. शादी बोट में बॉडीगार्ड के साथ वीआईपी मेहमान नजर आए है.
दूसरी ओर उदयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों की आवाजाही लगातार जारी है. अब वीआईपी गेस्ट आदित्य ठाकरे और हरभजन सिंह भी परिणीति और राघव की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं.
24 सिंतबर की शाम तक परिणीति मिसेज बन जाएंगी. एक्ट्रेस परिणीति और AAP नेता राघव चड्ढा 4 फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे. दोनों उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचा रहे हैं. राघव-परिणीति एक दूसरे को अपना हमसफर चुनने के लिए तैयार हैं. कपल की ड्रीम वेडिंग के लिए द लीला पैलेस दुल्हन की तरह सज चुका है. सारी तैयारियां जोरों-शोरों से पूरी हो चुकी हैं.
हर तरफ जश्न का माहौल है. अब बस फैंस को परिणीति और राघव को दुल्हन-दूल्हा बनते देखने का इंतजार है. व्हाइट शेरवानी में दूल्हा बने राघव चड्ढा परिणीति को अपनी दुल्हन बनाने के लिए राघव चड्ढा बिल्कुल तैयार हैं.