Parineeti Chopra-Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. क्या आप जानते हैं दोनों की लव स्टोरी एक ब्रेकफास्ट से शुरू हुई थी. अपनी एक पोस्ट में परिणीति ने बताया था कि राघव के साथ एक ब्रेकफास्ट करते वक्त ही उन्हें पता चल गया था ये वही शख्स हैं जिसका वो इंतजार कर रहीं थी. जिसका शांत स्वभाव ही सबसे बड़ी ताकत है.
कहा जाता है कि राघव इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला के सेट पर परिणीति से मिलने गए थे. दोनों ने एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया तब तक दोस्ती प्यार का रूप ले चुकी थी.
हालांकि दोनों राघव और परिणीति अपनी पढ़ाई के वक्त से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन यहां यह रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक ही था. यूनिवर्सिटी के बाद दोनों अपने-अपने प्रोफेशनल रास्तों पर आगे निकल गए. परिणीति यशराज चोपड़ा की फिल्म कंपनी में बतौर पीआर प्रोफेशनल काम करने लगीं और राघव ने सीए की राह पकड़ ली.
बाद में परिणीति ने यशराज फिल्म्स की 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' के जरिए फिल्मों में डेब्यू किया तो राघव आम आदमी पार्टी के नेता के रूप में देश के सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद बने. लेकिन एक बार फिर दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ जा पहले प्यार, सगाई और अब शादी तक पहुंच गया.
ये भी देखिए: AskSRK Session: Shah Rukh Khan ने Nayanthara से जुड़े एक सवाल पर दिया जवाब, कहा- ये दुर्भाग्य रहा...