Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध गए. लेकिन उनकी शादी में बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) शामिल नहीं हो पाईं. प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बताया कि बेटी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शामिल क्यों नहीं हो पाईं?
प्रियंका की मां को सोमवार सुबह उदयपुर हवाई अड्डे पर देखा गया. जहां पैपराजी ने उनसे पूछा कि प्रियंका शादी में क्यों नहीं आईं. इस पर उन्होंने कहा कि 'वो काम में बिजी हैं.' वहीं जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने शादी में क्या गिफ्ट दिया तो मधु ने कहा, 'उन्होंने गिफ्ट लेने से मना कर दिया था इसलिए सिर्फ आशीर्वाद दिया.'
इसके अलावा जब पैपराजी ने मधु से शादी में परिणीति को लुक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि 'वैसे ही खूबसूरत है, और भी अच्छी लग रही थी.'
ये भी देखें : AR Rahman चेन्नई कॉन्सर्ट के हाइलाइट्स शेयर करने पर हुए ट्रोल, यूजर्स ने बताया असंवेदनशील