Parineeti Chopra and Raghav Chdha Wedding Pics: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को हफ्ताभर बीत गया है. वहीं अब शादी की अनदेखी तस्वीरें और वीडियो का सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरु हो गया है. इसी बीच परिणीति ने शादी के दौरान होने वाले गेम्स और मस्ती फैंस के बीच शेयर किया है.
परिणीति ने बताया कि दुल्हन और दूल्हे की टीम के बीच म्यूजिकल चेयर, नींबू चम्मच दौड़, क्रिकेट और तीन टांगों वाली दौड़ जैसे गेम हुए. जिसमें जीत-हार को लेकर परिणीति ने लिखा, यह केवल जीत या हार के बारे में नहीं है. यह अविश्वसनीय क्षणों, उत्साह, हंसी और सबसे जरूरी हमारे बीच बने बॉन्ड के बारे में है. हमारा चड्ढा-चोपड़ा युद्ध एक एपिक युद्ध था जहां दोनों पक्ष विजयी हुए और दिलों को वास्तव में जीत लिया गया.'
परिणीति ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी पारंपरिक भारतीय शादी को शुरू करने के लिए, हमारे गैर-पारंपरिक रीति-रिवाजों के बारे में बताने का समय आ गया है!
म्यूजिकल चेयर: एक हाई-स्टेक डांस-ऑफ जहां हर कोई धोखा देता है.
नींबू और चम्मच दौड़: स्कूल में खेल के दिनों के उन सभी सालों ने आपको इसके लिए तैयार नहीं किया.
तीन टांगों वाली दौड़: क्रिकेट में शतक लगाने से भी ज्यादा कठिन, चोट लगना लाजमी है, लेकिन आप जो बॉन्ड बनाते हैं वह अमूल्य है.
क्रिकेट: परिवार में क्रिकेट के दिग्गजों से सावधान रहें (खासकर अपनी सास, जो आखिरी गेंद पर विकेट लेकर खेल बदल देंगी और खेल जीत लेंगी)
दुल्हन विश्व कप क्रिकेटरों को अपने पक्ष में लाने के लिए अपनी दुल्हन की पॉवर का उपयोग करती है.
ये भी देखें: Nick Jonas ने तस्वीरे शेयर कर दिखाई सितंबर की झलक, Priyanka ने एक फोटो पर दिया खास रिएक्शन