एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) उदयपुर में शादी के लिए पहुंच गए हैं. 24 सितंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. राजनीति से लेकर बॉलीवुड के गलियारों के बीच ये शादी सुर्खियों में बनी हुई है. इनकी शादी में शामिल होने के लिए कई मेहमानों को उदयपुर हवाई अड्डे पर देखा गया.
अब परिणीति की खास दोस्त और शानदार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) जल्द ही उदयपुर पहुंच कर अपनी दोस्त परिणीति को झप्पी देने की तैयारी कर रही है. सानिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, बधाई हो, ब्यूटीफिल गर्ल.. अब मेरी बारी है तुम्हे झप्पी देने की.
परिणीति-राघव की शाही शादी में हर इंतजाम शाही है. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है. शादी की तस्वीरें और वीडियो लीक न हों, इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोटो-वीडियो लीक होने से बचाने के लिए शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के मोबाइल फोन अंदर जाने और बाहर आने, दोनों वक्त जांचे जाएंगे. इसके अलावा मेहमानों के फोन में कैमरे पर टेप लगा दिए गए है, जिससे फोटो और वीडियो लीक न हो.
होटल में प्रवेश के समय मेहमानों के मोबाइल कैमरे पर एक नीले रंग का टेप चिपकाया जाएगा.
ये भी देखें: 'Animal' Poster Out: साड़ी पहने फैंस का दिल लूट रहीं Rashmika Mandanna, इस दिन आएगा फिल्म का धांसू टीजर