'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) के निर्माताओं ने 'पसूरी नु' (Pasoori Nu) का टीज़र जारी करने के एक दिन बाद, सॉन्ग सोमवार को रिलीज़ कर दिया है. इससे पहले मेकर्स ने अनाउसमेंट की थी कि वह फेमस पाकिस्तानी सॉन्ग 'पसूरी' (Pasoori) का रीमेक बनाने की योजना बना रहे हैं और फिल्म की रिलीज से पहले सॉन्ग को लॉन्च करेंगे.
'पसूरी नु' सॉन्ग में कियारा अडवाणी और कार्तिक आर्यन की लव भरी केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. जहां पसूरी को पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गाया है. वहीं 'पसूरी नु' को अर्जित सिंह और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है. हालांकि सॉन्ग देखने के बाद यूजर्स और फैंस इस रीमेक में अरिजीत सिंह की आवाज को को पसंद कर रहे हैं.
लेकिन वहीं कुछ यूजर्स इस सॉन्ग को कॉपी करने से नाराज हैं और उन्होंने गाने के लिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, 'इस गाने को कॉपी क्यों किया गया है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हर गाने को इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है, हम नए गानों के बिना भी ठीक हैं, बस पुराने वाले बिगाड़ो मत.'
सिर्फ इतना ही नहीं एक अन्य यह तक लिखा, ''ज़रा हटके ज़रा बचके' गाने 100 मिलियन व्यूज तक क्यों पहुंच रहे हैं, इसका कारण यह है कि वे ओरिजनल हैं..' बता दें, 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Arjun Kapoor’s birthday bash: मलाइका अरोड़ा ने किया 'छैया छैया' गाने पर डांस, देखिए इन साइड फोटो