Rajinikanth Travels Economy: एक्टर रजनीकांत अपने खास अंदाज की वजह से लोगों को दिलों पर राज करते हैं. अब रजनीकांत का एक वीडियो सामने आया जिसे देख कर लोग उनकी सादगी के कायल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में सुपरस्टार आम लोगों के बीच इकोनॉमी क्लास वाली फ्लाइट में सफर करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं एक्टर फ्लाइट में विंडो वाली सीट में आराम से बैठे हुए हैं.
सिर्फ ट्रैवल ही नहीं रजनीकांत का लुक भी बेहद सिंपल है. सुपरस्टार नीले रंग की शर्ट, ब्लैक कलर की पैंट और चप्पल पहने दिखाई दे रहे हैं. प्राइवेट जेट में सफर कर सकने वाले सुपरस्टार को इकोनॉमी में ट्रेवल करता देख फैंस काफी इंप्रेस हैं और एक्टर की खूब तारीफें कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.दोनों फिल्म 'वेट्टैयान' में पूरे 33 साल बाद साथ नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो 'वेट्टैयान' में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के अलावा फहाद फासिल, मंजू वारियर, राणा दग्गुबाती, रितीका सिंह समेत कई एक्टर्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
यह रजनीकांत की 170वीं फिल्म है. वहीं 'वेट्टैयान' के बाद रजनीकांत 'थलाइवर 171' में नजर आएंगे, जिसका डायरेक्शन लोकेश कनागराज करेंगे.
ये भी देखें : Siddhant Chaturvedi ने की रणबीर कपूर-आलिया की तारीफ, कहा-'गहराइयां' फ्लॉप होने पर उन्होंने किया था सपोर्ट