'पसूरी' फेमस सिंगर अली सेठी (Ali Sethi) दिनों आर्टिस्ट सलमान तूर (Salman Toor) से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन ये महज एक अफवाह है. इसका खुलासा एक्टर ने खुद अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा- 'मेरी अभी तक शादी नहीं हुई है. मुझे नहीं पता कि किसने ये अफवाह उड़ाई है.' आपको बता दें कि खबरें थीं कि उन्होंने आर्टिस्ट सलमान तूर से न्यूयॉर्क में गुपचुप शादी कर ली है, जिसके बाद हर तरफ, खासतौर से पाकिस्तान में उन्हे ट्रोल किया जा रहा था.
आपको बता दें कि अली सेठी सिंगर होने के साथ-साथ सॉन्ग राइटर, कंपोजर और ऑथर भी हैं. अली सेठी समलैंगिक हैं और उन कुछ पाकिस्तानी कलाकारों में से एक हैं, जो खुलेआम इस तरह की पहचान रखते हैं. उनका मानना है कि उनके मुल्क में होमोफोबिया बढ़ रहा है और स्पष्ट रूप से समलैंगिक होना एक जिम्मेदारी महसूस कराता है. सलमान तूर पाकिस्तान में जन्में अमेरिकन पेंटर हैं. वो न्यूयॉर्क में रहते हैं और वहीं पर काम भी करते हैं. अली और सलमान करीबी दोस्त हैं.
ये भी देखिए: मशहूर अदाकारा Jaya Prada को कोर्ट ने सुनाई 6 महीने जेल की सजा, जानिए यहां क्या है पूरा मामला?