साल 2023 में धमाल मचाने वाली फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. इस फिल्म को लेकर अब खबर आ रही है कि इसका सीक्वल बनने जा रहा है और शाहरुख एक बार फिर जासूस के रोल में नजर आएंगे.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 'पठान' (Pathaan) के रुप में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साल 2023 में ही सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार कर दी गई थी. 2024 के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
बता दें कि ये पठान यूनिवर्स की आठवी फिल्म है. इस फिल्म के अलावा हाल ही में अभी टाइगर वर्सेज पठान को लेकर भी नई डिटेल्स सामने आई है. इसकी शूटिंग अप्रैल 2024 से शुरू होगी. लेकिन यहां पर एक ट्विस्ट भी है. भले ही 'पठान 2' की शूटिंग साल 2024 के एंड में हो रही है और टाइगर वर्सेज पठान की शूटिंग अप्रैल 2024 में हो रही है, लेकिन पहले पठान 2 ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सोर्स के माध्यम से ये क्लियर कर दिया गया है.
ये भी देखें: बेटे AbRam का हौसला अफजाई करने स्कूल पहुंचे Shah Rukh Khan, बच्चों के संग की खूब मस्ती