सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) हिन्दी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है. फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के एक्शन सीन्स भी दर्शकों का दिल खूब जीत रहे है. फिल्म नाम के साथ उम्मीद से कई अधिक पैसे कमा रही है. अब फिल्म के दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों के कमाई के आकड़े भी सामने आ गए हैं.
बात भारत की करें तो फिल्म 9 दिनों में 400 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया कि फिल्म ने दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'पठान' ने 9 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.'
'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म रिलीज के दिन ही दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर चुकी थी. यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी ऑपनिंग फिल्म बन चुकी है. 'पठान' के जरिए शाहरुख चार साल बाद बड़ी स्क्रीन नजर आ रहे हैं.
ये भी देखिए: Kriti Sanon ने 'Adipurush' को बच्चों के लिए बताया शिक्षाप्रद, बोलीं- उम्मीद है इसे इसका हक मिलेगा