CBFC chief asks Pathaan makers to make changes in film: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मचअवेटेड फिल्म पठान के पहले गाने 'बेशर्म रंग' विवाद के बीच सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में बदलाव की सलाह दी है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने पठान के थिएटर में रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन को सब्मिट करने का आदेश दिया है.
CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने बताया कि पठान हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए CBFC एग्जामिनेशन कमिटी गई थी. CBFC गाइडलाइंस के हिसाब से फिल्म को बारीकी से देखा गया. कमिटी ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है. ये बदलाव फिल्म के गानों को लेकर भी हैं.
जोशी ने कहा कि 'सेंसर बोर्ड हमेशा ही क्रिएटिव एक्सप्रेशंस और लोगों की सेंसिबिलिटी के बीच सही तालमेल बनाकर रखती है. हम भरोसा करते हैं कि आपस में बातचीत के जरिए सभी मुद्दों का समाधान ढूंढा जा सकता है. जब तक सुझाए बदलावों पर काम होता है, मैं ये बताना चाहूंगा कि हमारी संस्कृति और भरोसा गौरवशाली, जटिल और सूक्ष्म है.'
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म पठान जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें : The Mirza Malik Show: शो पर Sania Mirza ने गाया 'आओ राजा' गाना, Shoaib Malik भी नजर आए साथ