शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की ये फिल्म, एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' (Baahubali 2: The Conclusion) के हिंदी वर्जन को भी पछाड़ कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर किया है. इससे पहले उन्होंने बॉक्स ऑफिस के आंकड़े शेयर किए थे.
उन्होंने ट्वीट करके बताया कि फिल्म ने 38वें दिन 511.70 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये कमाई भारत में केवल हिंदी भाषा में की है. वहीं तमिल तेलुगु और हिंदी मिलाकर कुल 529.96 कमाई भारत में की है.
'बाहुबली 2' ने 2017 में रिलीज़ होने पर अपने हिंदी वर्जन में 510.99 करोड़ रुपये कमाए थे. ये ब्लॉकबस्टर फिल्म हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है.
'पठान' ने चार साल के बाद शाहरुख खान ने इस फिल्म से लीड रोल के रूप में वापसी की थी. यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है.
ये भी देखें: Tunisha Sharma Case: केस में शीजान खान को मिली बड़ी राहत, अदालत ने दी जमानत