शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है.सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ 2' के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ते हुए 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली इतिहास की सबसे शानदार फिल्म बनने के लिए तैयार है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने पठान का छठे दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन शेयर किया है. उनका अनुमान है पठान ने छठे दिन 25 करोड़ कमाकर 300 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन कर लिया है. यह फिल्म 600 करोड़ की ग्रॉस कमाई के साथ दुनियाभर में ऑल-टाइम टॉप 10 इंडियन ग्रॉसर्स में शामिल हो गई है. जबकि 300 करोड़ से ज्यादा नेट कमाई के साथ फिल्म पठान भारत की 11वीं फिल्म बन गई है.
रविवार के मुकाबले पठान की कमाई में भारी गिरावट जरूर देखी गई है. लेकिन ये गिरावट लाजमी थी. फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा मिला था. जिसकी वजह से थियेटर्स में फुल पैक्ड पठान के शोज चले थे.
फिल्म ने रविवार को इंडिया में कुल 60.75 करोड़ का बिजनेस किया था. इस कमाई में पठान का हिंदी कलेक्शन 58.5 करोड़ था. 'पठान', जिसमें जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं, 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई.
यह फिल्म 600 करोड़ की ग्रॉस कमाई के साथ दुनियाभर में ऑल-टाइम टॉप 10 इंडियन ग्रॉसर्स में शामिल हो गई है. जबकि 300 करोड़ से ज्यादा नेट कमाई के साथ फिल्म पठान भारत की 11वीं फिल्म बन गई है. दर्शक फिल्म को हर दिन हाथों हाथ ले रहे हैं. लंबे वीकेंड के बाद फिल्म पठान वीक डेज में भी शानदार कमाई कर रही है. फिल्म के नए आंकड़ों के अनुसार पठान केवल 6 दिन में भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. जबकि लोगों का कहना है की एक हफ्ते में ही फिल्म दुनिया भर में 1000 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लेगी.
ये भी देखें: Virat के साथ Anushka Sharma पहुंची Rishikesh, PM के गुरु के आश्रम में किया ध्यान