Pathaan gets UA certificates: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) की फिल्म 'पठान' रिलीज के लिए तैयार हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC)ने फिल्म में 10 कट के बाद U/A सर्टिफिकेट दिया. CBF ने फिल्म 'पठान' में कई बदलावों का सुझाव दिया था. अब फिल्म के कुछ डायलॉग और गाने में कुछ सीन्स को हटा दिया गया है.
'रॉ' शब्द की जगह 'हमारे', 'लंगड़े लुल्ले' की जगह 'टूटे फूटे', 13 जगहों से 'पीएम' की जगह 'राष्ट्रपति या मंत्री' और 'पीएमओ' शब्द हटा दिया गया है.
वहीं 'बेशरम रंग' गाने की बात करें तो, रिपोर्ट में कहा गया है कि दीपिका के बट्स के शॉर्ट्स को 'साइड पोज' से रिप्लेस किया गया है. 'बहुत तंग किया' गाने के बोल के दौरान सेंसुअल डांस को हटा दिया गया है और दूसरे शॉर्ट्स लगा दिए गए. हालांकि, यह कंफर्म नहीं है कि दीपिका पादुकोण के विवादित ऑरेंज स्विमसूट को सेंसर किया गया है या नहीं.
'स्कॉच' शब्द को 'ड्रिंक' से बदल दिया गया, जबकि फिल्म में दिखाई देने वाले टेक्स्ट 'ब्लैक प्रिजन, रूस' को 'ब्लैक प्रिजन' से बदल दिया गया.
2 घंटे 26 मिनट लंबी इस फिल्म को 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: 'Project K' से Deepika Padukone का फर्स्ट लुक Prabhas ने किया शेयर, यूजर्स कर रहें फिल्म 'Dune' से तुलना